अलवर । आज शिवसेना की युवा इकाई युवा सेना के तत्वाधान में गौरी देवी राजकीय महिला महाविद्यालय में प्रधानाध्यापक को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें द्वितीय प्रवेश सूची को जल्द लगवाने व् 25% सीट बढ़ाने के लिए कहा गया है ।
युवा सेना की मनीषा सैनी ने बताया कि महाविद्यालय में नवागन्तुक छात्राओं के लिए द्वितीय कॉलेज प्रवेश सूची विश्वविद्यालय व् गौरी देवी महाविद्यालय के प्रभारियों की दी हुई उपरोक्त दिनांक 16-07-2018 निकल जाने के पश्चात भी नहीं लगवायी गयी है । प्रवेश सूची में हो रहे इस विलम्ब से छात्राओं को व् उनके परिजनों को अन्यन्त समस्याए हो रही है ।
प्रतिदिन महाविद्यालय में छात्राएं सूची हेतु चक्कर लगा रही है परंतु निरन्तर दिनांक का बदलाव समस्या का कारण बना हुआ है । साथ ही छात्राओं के लिए 25% प्रवेश सीट बढ़ाई जावे जिससे अधिक से अधिक छात्राओं को महाविद्यालय में प्रवेश का लाभ मिले ऐसा निवेदन भी युवा सेना ने किया एवं चेतावनी दी की यदि जल्द उपरोक्त समस्याओं पर उचित कार्यवाही नहीं की गयी तो युवा सेना छात्राओं के लिए धरना प्रदर्शन भी करेगी ।इस मौके पर मनीषा सैनी, आरती राजपूत, आंचल, काव्या, चंदा, सपना, कुनिका, मनीषा पूजा आदि छात्राएं उपस्थित रहीं ।