जयपुर। राजस्थान की भजन लाल सरकार लोकसभा चुनाव के समाप्त होने के साथ ही अब एक्टिव हो गई है और धीरे-धीरे काम को गति देने लगी है इसी कड़ी में सरकार ने सरकार आम जनता के बीच भावना को लेकर सरकार के 23 मंत्रियों को जिलों के प्रभार सौपें है।
भाजपा के शीश नेता केंद्रीय नेताओं और भाजपा संगठन का उद्देश्य है कि सरकार हर जिले में जनता के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनी और उसका निदान हो तथा केंद्र व राज्य सरकार की योजनाएं आम जनता तक पहुंच रही है या नहीं इसका क्रियान्वयन सही तरीके से हो रहा है या नहीं ब्यूरोक्रेट्स और अधिकारी कितने सक्रिय हैं आदि उद्देश्यों को लेकर मंत्रियों को परिवर्सों पर गए हैं।
23 मंत्रियों को सौंपा अलग-अलग जिलों का प्रभार सौंपा गया जिनभे मदन दिलावर को जोधपुर, जोधपुर ग्रामीण और फलौदी का प्रभार, कन्हैयालाल चौधरी को नागौर और डीडवाना-कुचामन का जिम्मा, जोगाराम पटेल को जयपुर, जयपुर ग्रामीण और दूदू का प्रभारी मंत्री बनाया, सुरेश सिंह रावत को भरतपुर, डीग का दिया जिम्मा, अविनाश गहलोत को चूरू, झुंझुनूं, सुमित गोदारा को श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़, जोराराम कुमावत को बाड़मेर, बालोतरा, जैसलमेर की जिम्मेदारी, बाबूलाल खराड़ीको बांसवाड़ा, डूंगरपुर,
हेमंत मीणा को उदयपुर, सलूंबर, संजय शर्मा को सीकर, नीमकाथाना और गौतम कुमार-कोटा, सवाई माधोपुर,झाबर सिंह खर्रा को पाली और ब्यावर का प्रभारी मंत्री बनाया, हीरालाल नागर- टोंक, बूंदी, ओटाराम देवासी- झालावाड़, बारां, डॉ. मंजू बाघमार- भीलवाड़ा, शाहपुरा, विजय सिंह- कोटपूतली, बहरोड़, केके विश्नोई- सिरोही, जालोर, जवाहर सिंह बेढ़म- करौली, धौलपुरका प्रभार सौंपा गया है