जयपुर। राजस्थान सरकार में प्रदेश में संचालित भीलवाडा अजमेर सहित दूध सरस डेयरियों महाप्रबंधक अर्थात एचडी के पद पर अब आरएएस अधिकारियों को लगाने का मानस बन चुकी है और इसकी कवायत भी शुरू करती है ।
सरस दूध डेयरियों मे मनमानी रोकने प्रभावी नियंत्रण करने और सरकार तथा डेयरी संघ के बीच संमजस्य सही वह मजबूत हो इस उद्देश्य को लेकर सरकार सभी सरस दूध डेयरियों मे महाप्रबंधक अर्थात एचडी के पद पर आरएएस अधिकारियों को लगाना चाहती है प्रदेश के अजमेर भीलवाड़ा जोधपुर श्रीगंगानगर कोटा आदि सरस दूध डेयरी में रस लगाने की कावड़ शुरू हो गई है।
गोपालन विभाग की ओर से इस संबंध में एक प्रस्ताव वित्त विभाग मे भेजा गया है इस प्रस्ताव पर वित्त विभाग से रस के पद सर्जन की स्वीकृति मांगी गई है। वित्त विभाग की स्वीकृति के बाद इन सभी डेयरी संघो में एमडी के पद पर आरएएस अधिकारियों की नियुक्ति कर दी जाएगी ।
वर्तमान में डेयरी संघो में डेयरी के ही टेक्निकल अधिकारियों को उनकी योग्यता और अनुभव के आधार पर पदोन्नति दी जाकर एमडी बनाया जाता है । जयपुर डेयरी मे पहली बार साल 2021 मे कांग्रेस सरकार नेएम डी के पद पर आरएएस अधिकारी की नियुक्ति की गई थी उसे समय भी देरी संघो के अध्यक्षों की ओर से इसको लेकर कड़ा विरोध किया गया था लेकिन सरकार ने विरोध को दरकिनार करते हुए आरएएस अधिकारी को लगाया था।