टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक कोतवाली थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है, पुलिस ने बाइक चोर गैंग का खुलासा करते हुए सरगना समेत 5 जनों को गिरफ्तार किया है। इनमें 2 बाइक चोर और 3 जनें चोरी की बाइक खरीदार है। आरोपितों से 12 मोटसाईकिलें भी बरामद की है।आरोपितों से पूछताछ जारी है।
टीम का गठन
टोंक डिप्टी राजेश विद्यार्थी ने बताया कि ज़िलें में बढ़ती बाइक चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए चोरों को पकड़ने के लिए टोंक ज़िला पुलिस अधीक्षक संजीव नैन के निर्देशानुसार एडिशनल एसपी सरिता सिंह व डिप्टी राजेश विद्यार्थी के सुपर विज़न में टीम का गठन किया गया था,टीम का नेतृत्व कोतवाली थानाधिकारी भवंरलाल वैष्णव को सौंपा गया।। पुलिस ने अपने संसधानों की मदद से चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने वालों को चिन्हित किया।
ये है आरोपित
पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में नवल सैनी पुत्र बाबुलाल सैनी निवासी सोनवा और हफ़ीज़ पुत्र इसराइल कुरैशी निवासी बावड़ी टोंक को गिरफ्तार किया है। चोरी की मोटरसाईकिल खरीदने के आरोप में सादिक उर्फ गुड्डू पुत्र अमीन बेग निवासी बूंदी, दानिश पुत्र मो, अतीक निवासी मोहल्ला शोरगरान टोंक और विकास उर्फ कालू पुत्र प्रेमलाल निवासी ग्राम मोरडा मेहंदवास को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से 12 मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
टोंक डिप्टी राजेश विद्यार्थी ने बताया कि आरोपितों ने ज़्यादातर चोरी की वारदातों को अंजाम हेमू सर्किल के आसपास से दिया है। ये लोग नेहरू पार्क, किदवई पार्कपार्कों के आसपास से भी रेकी करते थे। मोटरसाइकिल खड़ी करने वालों पर निगरानी रखते थे,उनके जाने के बाद मास्टर की से लॉक खोलकर मोटरसाइकिल चुरा लेते थे। आसपास के क्षेत्रों में ले जाकर बेच देते थे।
पुलिस टीम :-
1. भवरलाल पु० नि० थानाधिकारी थाना कोतवाली टोक जिला टोक
2.,, रतनलाल सउनि पुलिस थाना कोतवाली टोक जिला टोक
3.,, शरीफ मो0 है0 कानि0 47 पुलिस थाना कोतवाली टोक जिला टोक
4.,, चन्द्रप्रकाश है० कानि0 282 पुलिस थाना कोतवाली टोक जिला टोक
5,, शिवराज है0 कानि0 344 पुलिस थाना कोतवाली टोक जिला टोक
6-,, रुकमकेश कानि0 154 पुलिस थाना कोतवाली टोक जिला टोक
7-,, ओमप्रकाश कानि0 72 पुलिस थाना कोतवाली टोक जिला टोक
8-,, रमेश कानि0 682 पुलिस थाना कोतवाली टोक जिला टोक
9-,, यशराज कानि0 1062 पुलिस थाना कोतवाली टोक जिला टोक
10-,, हेमराज कानि0 11 पुलिस थाना कोतवाली टोक जिला टोक
11-,, हेमराज कानि0 919 पुलिस थाना कोतवाली टोक जिला टोक
12-,, अकुर कानि0 430 पुलिस थाना कोतवाली टोक जिला टोक
विशेष योगदान – रुकमकेश कानि0 154 पुलिस थाना कोतवाली टोक जिला टोक