टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक शहर में नशे का कारोबार खुलेआम चल रहा है,युवा नशे की लत में पड़ कर अपना जीवन बर्बाद कर रहे है। गली मोहल्लों में स्मेक बिक रही है,नशे की जद में आकर लोग क्राइम करने से भी नही चूक रहे है। युवा नशे के लिए चोरियां कर रहे है।बावजूद इसके पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। नशेड़ियों के हौंसले इतने बुलंद है कि खुलेआम चोरियों की वारदातों को अंजाम दे रहे है।
ऐसा ही एक मामला सामने आया है टोंक के गुलज़ार बाग क्षेत्र का। महात्मा गांधी गर्ल्स स्कूल के सामने गली में स्थित एक सुने मकान में एक चोर खुलेआम दीवार फांद कर चोरी करता सीसीटीवी में कैद हुआ है। मकान से चोरी कर के आसानी से उसी रास्ते से वापस जाता दिखाई दे रहा है।। ये चोर घर मे लगी तांबे की टोटियां ले गया।
सीसीटीवी में चोर
मकान मालिक राशिद नक़वी ने बताया कि वो किसी कार्य से घर से बाहर गए थे,परिवार का कोई भी सदस्य घर मे मौजूद नही था। शाम को जब वो वापस आए तो घर के नलों में लगी पीतल की टोंटियां गायब मिली। पड़ोसी के मकान का जब सीसीटीवी देखा तो उसमें एक संदिग्ध युवक घर के पीछे की दीवार से चढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है,कुछ देर बाद वही युवक उसी रास्ते से वापस फांदता दिखाई दिया। मोहल्लेवासियों का कहना है कि घर मे घुसने वाला युवक उसी क्षेत्र का रहने वाला है। युवक नशे का आदी है। गुलज़ार बाग क्षेत्र में आए दिन नशेड़ी घरों में घुसकर चोरियां कर ले जाते है।
खुलेआम बिकती स्मेक
लोगों का कहना है कि गुलजारबाग क्षेत्र में गली-गली में नशे का कारोबार चलाया जा रहा है। आपराधिक मामलों में लिप्त यहां स्मेक बेचते दिखाई देते है। इन नशेड़ियों के हौंसले इतने बुलंद है कि दिन-दहाड़े चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है। जिससे क्षेत्रवासी परेशान है। इस क्षेत्र में किसी तरह की पुलिस गश्त में नही होती है।