जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने एक पत्रकार को सरकारी कार्य में कमाई करवाने और अखबार में खबर नहीं छापने की एवज में रिश्वत लेते हुए रहेंगे हाथों गिरफ्तार किया ।
भ्रष्टाचारी ब्यूरो के महानिदेशक डॉ रवि प्रकाश मेहरडा जानकारी देते हुए बताया कि भ्रष्टाचार ब्यूरो मुख्यालय को एक परिवादी दिनेश शिकायत की सरकारी कार्य में दलाली कर कमाई करवाने एवं अखबार में खबरें नहीं छापने के बदले मुकेश कुमार संदेश पत्रकार मारवाड़ पत्रिका जालौर ₹50000 की रिश्वत राशि मांग कर परेशान कर रहा है ।
इस शिकायत का सत्यापन भ्रष्टाचार निरोधक विरोध उदयपुर एवं जोधपुर रेंज का अतिरिक्त चार्ज उप निरीक्षक राजेंद्र गोयल के सुपरविजन में जालौर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महावीर सिंह राणावत के नेतृत्व में सत्यापन कराया गया जो सही पाए जाने पर आज पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार की टीम ने कार्रवाई करते हुए।
मुकेश कुमार संदेश पत्रकार मारवाड़ पत्रिका जालौर को 50 हजार रूपये लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया । बताया जाता है कि गिरफ्तार के बाद पत्रकार मुकेश कुमार ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अधिकारियों को आत्महत्या करने की धमकी और देख लेने की धमकी अधिकारी को दी। अधिकारी ने इस धमकी को लेकर एक अलग प्रकरण दर्ज करने की बात कही है।