टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)। राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज टोंक पहुंचे,, हेलीपैड से सीधे वो कृषि मंडी परिसर में पहुंचे,, मुख्यमंत्री ने कृषि मंत्री प्रांगण में पौधारोपण किया,,सभा स्थल पर टोंक भाजपा अध्यक्ष अजीत सिंह मेहता के नेतृत्व में 51 किलो की माला से मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया,,कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे,,किसानों ने मुख्यमंत्रीयों को हल भी दिया।। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने 65 लाख 30 हजार 540 किसान नेताओं के खाते में 653 करोड़ 5 लाख 40 हजार की राशि सीधे खाते में ट्रांसफर की। सीएम ने राशि हस्तान्तरण करने के बाद किसानों से सीधा जवाब दिया।
एक हज़ार की पहली किश्त की रिलीज़
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को 6 हजार की राशि दी जा रही थी,, सीएम किसान निधि योजना के तहत 2 हजार रुपए अतिरिक्त सहायता दी जाएगी, जिसकी पहली किश्त आज दी गई है,, राज्य सरकार प्रतिवर्ष किसानों को 14 सौ करोड़ की सहायता देगी।
सरकार सभी वादों को पूरा कर रही है
सीएम भजनलाल शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि संकल्प पत्र में सरकार ने जो वादा किया था वह पूरा किया है। पहली ही कैबिनेट में ये काम किया गया। और बजट में भी पहल की गई। आज मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को पहली किश्त एक हज़ार रुपये की ब्याज में डाली गई है। हमने जो वादे राजस्थान की जनता से किये उन्हें एक पूरा कर रहे हैं। हम जनता के बीच रहने वाले लोग हैं जो कहते हैं उसे पूरा करते हैं।
जी पर एमएसपी बड़ाई
सीएम ने कहा कि हमने किसानों से एमएसपी बढ़ाने का वादा किया था, इसलिए हमने 125 रुपये में एमएसपी बढ़ाने का काम किया है। सामाजिक सुरक्षा विभाग में 88 लाख पेंशनरों को 1 हजार 37 करोड़ रुपये बढ़ाने का कार्य किया गया है। जो उनकी उम्मीद में डाल दी गई है। हम युवाओं से जो वादा किया था कि नौकरियां देंगे, सरकार ने 20 हज़ार से ज़्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र देने का काम किया है। आमजन के कल्याण के लिए राजस्थान की सरकार काम कर रही है।
अन्य योजनाओं का भी फंड जारी
सीएम भजनलाल शर्मा ने इस अवसर पर अन्य कार्ड भी जारी किए। राज्य के किसानों को कृषि यंत्र उपलब्ध कराने के लिए 21 सहकारी किसानों को कस्टम हायरिंग मीटर की स्थापना के लिए एक करोड़ 47 लाख रुपये प्रदान किए गए। इसी तरह 80 हजार से अधिक किसानों को 350 करोड़ रुपए के अल्पकालीन फसली ऋण बीमा के लिए जारी किया गया है। प्रदेशभर में 51 महिला बहुउद्देशीय ग्राम सेवा केंद्रों के लिए एक करोड़ से अधिक की राशि उधार ली गई है।
किया हुआ वादा पूरा
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने जो वादा किया था, वह 6 महीने में ही पूरा किया है। किसानों के विकास के लिए सरकार हमेशा तत्पर है। वहीं दूसरी और कांग्रेस को पेपर लीक मामले में आड़े हाथ लेते हुए कहा गया कि कांग्रेस सरकार पिछली सरकार में सभी पेपर आउट होते थे जो भी भर्ती निकलती थी उसमें नकलचियों को फायदा मिलता था,युवाओं के साथ जो भी कुठाराघात किया है उन्हें माफ नहीं किया जाएगा, अब तक 100 से अधिक गिरफ्तारियां हो चुकी हैं और भी गिरफ्तारियां होना बाकी है।
38 थानेदार जेल में है
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल डूटा ने भी कांग्रेस सरकार को पेपर लीक मामले में घेरते हुए कहा कि पिछली सरकार में कई तरह की फर्जी भर्ती की गई है। टीचर से लेकर पुलिस की भर्ती तक मे फर्जी भर्ती की गई। जिसके चलते इतिहास में पहली बार हुआ है कि 38 थानेदार जेल की हवा खा रहे हैं। सबकी खोज चल रही है। अभी तो छोटी मछली पकड़ी है, जो बड़ी-बड़ी मछलियाँ हैं, उन्हें भी जेल में जाना पड़ेगा। मुख्यमंत्री भजनलाल की सरकार किसी भी दावे को छोड़ने वाली नहीं है।