टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)। ज़िलें में लगातार हो रही तेज़ बारिश से कई जगह नुकसान की खबरे सामने आई है। कई बांध ओवरफ्लो होने की खबर है।ग्राम पंचायत लावा का रामसागर बांध टूट चुका है। वही दूसरी और टोंक शहर में भी बुरे हालात है। कई कच्चे मकान ढह गए है,मोतीबाग में भी एक कच्चा मकान ढह गया है। ज़िला प्रशासन ने यहां रहने वाले लोगों के लिए आश्रय स्थल में रहने की व्यवस्था की है।
जिला प्रशासन ने छोटे-बड़े बांधों के ओवरफ्लों होने को लेकर जिले के कई गांवों को हाई अलर्ट पर रखा है। जिला कलक्टर सौम्या झा ने आमजन से अपील की है कि बारिश के दौरान वे अपने घरों में रहे,, साथ ही, आवागमन करने से बचे।
आमजन इन मार्गों पर जाने का प्रयास न करें
जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता अशोक कुमार जैन ने बताया कि सहोदरा बांध के ओवरफ्लों व नदी में बहाव अधिक होने के कारण ग्राम नानेर, इब्राहिमपुरा, जंवाली कुरेड़ी, ढूढ़िया, देवरी, भावलपुर केरवालिया बांध के मंडा, भावलपुर, बालापुरा एवं हालोलाव कलमंडा बांध के ओवरफ्लों होने से कलमंडा, मंडा, बालापुरा, बाहेड़ा एवं महाराज कंवरपुरा की ओर जाने वाले आवागमन के रास्ते जल बहाव के कारण अवरूद्ध है,, आमजन इन मार्गों पर जाने का प्रयास न करें।।
ये बांध ओवरफ्लो
अधिशाषी अभियंता ने बताया कि टोरड़ी सागर बांध, चांदसेन एवं रामसागर (लांबाहरिसिंह), घारेड़ा सागर, ढीबरू सागर पूर्ण भराव की ओर है तथा इनके ओवरफ्लों होने की संभावना है,,इसलिए आमजन ग्राम टोरड़ी, घाटी, कड़ीला, तिलांजू, अलियारी, देवलिया, डूंगरीखुर्द, केरलिया, भीपूर, दोला का खेड़ा, चबराना, गुटका, बुढ़ादेवल ढीबरू, लांबा जूनारदार, महादेवपुरा, इस्लामपुरा, लक्ष्मीपुरा, बरवास की ओर जाने वाले रास्तों पर नहीं जाएं,, जिला प्रशासन ने किसी भी आपदा से निपटने के लिए जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रूम स्थापित किया है,,जिसके दूरभाष नंबर 01432-245035 ये है।