नदी पार करते तेज़ बहाव में बह गए तीन युवक,युवकों को सकुशल बाहर निकाला,

Firoz Usmani
1 Min Read

टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक ज़िलें में देर रात से ही रुक रुक कर बरसात हो रही है। जिसके चलते कई बांध ओवरफ्लो और टूट गए है। ज़िलें के कई उपखंडों में तेज़ बारिश अब परेशानी का सबब बनती जा रही है।देर रात से ही बरसात का दौर जारी है।मालपुरा उपखंड में भी पिछले कई घंटों से तेज़ बारिश हो रही है।

टोंक के नमुखिया गाँव के पास सहोदर नदी में अचानक तेज बहाव के चलते तीन युवक ट्रेक्टर समेत फंस गए।।करीब 2 घंटे तक युवक नदी में फंसे रहे।। वही से हिबवो वही से वो बचाने की गुहार लगाते रहे।

ग्रामीण अपने स्तर पर उन्हें बचाने का प्रयास करते रहे। लेकिन नदी का बहाव तेज़ होने के चलते सारे प्रयास विफल हुए। सूचना पाकर मौके पर प्रशासन के अधिकारी पहुँचे।मौके पर एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। रस्सी की मदद से एक एक कर तीनो को नदी से सकुशल बहार निकाला गया है।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।