टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक ज़िलें में देर रात से ही रुक रुक कर बरसात हो रही है। जिसके चलते कई बांध ओवरफ्लो और टूट गए है। ज़िलें के कई उपखंडों में तेज़ बारिश अब परेशानी का सबब बनती जा रही है।देर रात से ही बरसात का दौर जारी है।मालपुरा उपखंड में भी पिछले कई घंटों से तेज़ बारिश हो रही है।
टोंक के नमुखिया गाँव के पास सहोदर नदी में अचानक तेज बहाव के चलते तीन युवक ट्रेक्टर समेत फंस गए।।करीब 2 घंटे तक युवक नदी में फंसे रहे।। वही से हिबवो वही से वो बचाने की गुहार लगाते रहे।
ग्रामीण अपने स्तर पर उन्हें बचाने का प्रयास करते रहे। लेकिन नदी का बहाव तेज़ होने के चलते सारे प्रयास विफल हुए। सूचना पाकर मौके पर प्रशासन के अधिकारी पहुँचे।मौके पर एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। रस्सी की मदद से एक एक कर तीनो को नदी से सकुशल बहार निकाला गया है।