जयपुर। स्कूल जिसे भगवान के मंदिर के बराबर दर्जा दिया जाता है और शिक्षक- शिक्षिका को मार्ग प्रदर्शक के साथ-साथ ही भगवान के समान माना जाता है । लेकिन शिक्षा के मंदिर में ही भगवान के समान शिक्षक और शिक्षिका अगर गंदा काम करें तो फिर समाज में क्या संदेश जाएगा और युवा पीढ़ी क्या सीखेगी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। ऐसी ही एक घटना जिसमें प्रिंसिपल और शिक्षिका का एक कमरे में गंदा काम करने का जिसका वीडियो वायरल हो जाने के बाद अच्छी खासी चर्चा का विषय बन गया है।
ऐसी ही एक घटना उत्तर प्रदेश की जौनपुर जिले के सरपतहा थाना क्षेत्र में स्थित एक कान्वेंट स्कूल में घटित हुई है यहां इस स्कूल के प्रिंसिपल और स्कूल की ही एक शिक्षिका के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा लेकिन प्यार में प्रिंसिपल व शिक्षिका इतने डूबे की उन्होंने शिक्षा के मंदिर को ही नहीं छोड़ा और प्रिंसिपल ने अपने कक्ष में शिक्षिका के साथ चुंबन और आलिंगन जमकर किया ।
यह आलिंगन और चुंबन कमरे में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गए और इसका आभास प्रिंसिपल और शिक्षिका को हो ही नहीं पाया और यह वीडियो क्लिप वायरल हो गई। इस वीडियो क्लिप के वायरल होने के बाद स्कूल सहित शहर में अच्छी खासी चर्चा बनी हुई है हालांकि हम इस वायरल वीडियो क्लिप की पुष्टि नहीं करते हैं ।