जयपुर। प्रदेश में डमी अभ्यर्थियों के रूप में परीक्षाएं देने की घटनाएं रुकने के बजाय लगातार बढ़ रही है और ऐसी ही एक घटना प्रदेश के बाड़मेर क्षेत्र में सामने आई जहां मध्य शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा की ओपन बोर्ड की परीक्षा में मूल परीक्षार्थी की जगह 20 डमी परीक्षार्थियों को परीक्षा देते हुए पड़ा इनमें 9 महिलाएं भी शामिल है इतनी बड़ी संख्या में बोर्ड की डमी परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा देते पकड़ने का संभवतया यह पहला मामला है ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बाड़मेर जिले के धनु ब्लॉक के आलम सरिया गांव में स्थित राज के उच्च माध्यमिक विद्यालय में जो की दसवीं और बारहवीं स्टेट ओपन परीक्षा का परीक्षा केंद्र है में शुक्रवार को दोपहर 1:00 बजे से 4:00 तक की पारी में आयोजित परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र में पहुंचे अभ्यर्थियों के केंद्र अधीक्षक को दस्तावेजों के मिलन के दौरान हस्ताक्षर का मिलान नहीं होने पर केंद्र अधीक्षक को 20 परीक्षार्थियों पर शंका होने से उन्होंने तत्काल धनाऊ थाना पुलिस को सूचना दी सूचना मिलने पर थाना प्रभारी पुलिस दल के साथ स्कूल पहुंचे और सभी 20 परीक्षार्थियों को पकड़ कर हिरासत के लिए पूछताछ की तो खुलासा हुआ।
कि यह सभी बीच परीक्षार्थी दो सरपंच सहित 18 मूल परीक्षार्थियों के स्थान पर परीक्षा देने आए थे इनमें आलमसर के सरपंच मिथुन शाह की जगह हनी पुत्र सोमवार और अली मोहम्मद शाह की बस्ती की सरपंच सफूरा की जगह नसीब खान पुत्री खमीशा खान डमी परीक्षार्थी के रूप में परीक्षा देने बैठे थे इन दोनों के अलावा 17 अन्य परीक्षार्थियों की जगह भी डमी परीक्षार्थियों को परीक्षा देते हुए पकड़ा।
इनमें तीन नाबालिक भी शामिल है जबकि 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है इनमें 9 महिलाएं भी शामिल है।