टोंक / सुरेन्द्र शर्मा।टोंक जिले में झिराना पुलिस ने बजरी से भरे हुए एक डंपर को जप्त किया । झिराना थानाप्रभारी रहीमन मीणा ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक संजीव नेन के निर्देशानुसार सुपरविजन में टीम गठित की गई।
गठित टीम ने चलाये गये अवैध खनन / निर्गमन /भण्डारण के विरूद्ध अभियान के तहत प्रभावी कार्यवाही करते हुये आज दिनांक 20.07.2024 को नानेर-झिराना मेन रोड ग्राम बडा मौजा के पास डम्पर चालक ने पुलिस वाहन को देखकर डम्पर आर०जे0 14 जी०एच० 1102 को छोडकर भाग जाने पर डम्पर व डम्पर में भरी हुई ।
बनास बजरी करीब 50 टन को जब्त किया है ।वाहन चालक/मालिक के विरूद्ध प्रकरण संख्या 83/2024 धारा 223 (a) 303 (2) आईपीसी व 4/21 एमएमडीआर एक्ट में पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण में अनुसंधान जारी है। गठित टीम में हैड कांस्टेबल शिवराज , कांस्टेबल राजेश, कान्हाराम, दुर्गा लाल ने डंपर को जप्त करने के दौरान काफी तत्परता से कार्यवाही की।