टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)। एक बार फिर साबित हो गया है कि टोंक नगर परिषद का आमजन की समस्याओं से कोई सरोकार नही है। सफाई के नाम नाले की खुदाई,सात दिन बाद भी नही उठा मलबा खबर चलाने के बाद मौके पर पहुँचे नगर परिषद कर्मचारी खानापूर्ति कर वापस लौट गए। सड़क से मलबा नही उठाया गया। नाला खुला पड़ा है,इसके मलबे के चलते आम रास्ता बंद है।
दरअसल ये पूरा मामला वार्ड नम्बर 24 गुलज़ार बाग क्षेत्र स्थित महात्मा गांधी गर्ल्स स्कूल के सामने वाली गली का है। टोंक नगर परिषद ने 10 अगस्त को नाले में पानी जमा होने के कारण जेसीबी चलाकर नाले को तोड़ दिया था। जेसीबी चलाने से पूरी सड़क तोड़ दी गई। पूरा मलबा जब से ही वहां पड़ा है। और नाला भी खुला पड़ा है। मलबा पड़ा होने के कारण पूरी गली बंद पड़ी है। जबकि कॉलोनीवासियों का ये आम रास्ता है। राहगीरों का पैदल निकलना भी दुश्वार हो गया है। आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अगर बरसात आती है तो खुले नाले के चलते कोई भी हादसा हो सकता है। खबर चलाने के बाद नगर परिषद के कर्मचारी मौके पर तो पहुँचे लेकिन खानापूर्ति कर वापस लौट गए। समस्या का निवारण नही हो सका है। मौक़े पर पहुँचे कर्मचारियों का कहना था कि दो दिन बाद ही मलबा उठाया जा सकता है,कल का त्यौहार है जिसके चलते अवकाश रहेगा और आज ट्रेक्टर से मलबा उठाने का समय समाप्त हो गया है।
जेसीबी से उखाड़ी सड़क
टोंक नगर परिषद द्वारा 10 अगस्त को जबरदस्ती गली में जेसीबी को लाया गया। जबकि यहां जेसीबी लाने की जगह नही थी, इस कारण यहां एक मकान पर लगा टीन शेड भी तोड़ दिया गया। साथ ही पीने के पानी की पाइप लाइन भी तोड़ दी गई है। जो काम कर्मचारी हाथों से कर सकते थे उसके लिए जेसीबी चलाई गई।