टोंक। मंगलवार को राजस्थान सरकार द्वारा स्कूल शिक्षा परिषद के माध्यम से टोंक ब्लॉक के 54 प्राथमिक, 76 उच्च प्राथमिक और 62 उच्च माध्यमिक स्कूलों को स्पोर्ट्स किट बैग्स और खेल सामग्री का वितरण किया गया।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सीताराम गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को महादेवाली स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय शोरगरान में सरकार द्वारा खेलता राजस्थान- खिलता राजस्थान कार्यक्रम के तहत फिजिकल एज्यूकेशन योजना के अनुसार टोंक ब्लॉक के 62 उच्च माध्यमिक एवं महात्मा गांधी राजकीय स्कूलों के संस्था प्रधानों को स्पोर्ट्स किट, 2 कैरम बोर्ड और 2 बास्केटबॉल रिंग का वितरण किया गया।
पूर्व में 54 प्राथमिक और 76 उच्च प्राथमिक विद्यालयों को स्पोर्ट्स किट बैग्स का वितरण कार्यालय द्वारा किया जा चुका है। सभी विद्यालय खेल सामग्री की स्टॉक एंट्री कर स्पोर्ट्स किट प्राप्ति की सूचना तत्काल शाला दर्पण पोर्टल पर अपलोड करेंगे।
खेलों को प्रोत्साहन देने और बच्चों की खेल प्रतिभाओं को तराशने की दृष्टि से स्पोर्ट्स किट दिए गए हैं। इस अवसर पर श्याम गौतम, सुरेश बुंदेल, बनवारी लाल बैरवा, रामरतन फुलवारिया, राकेश कुमार धानका आदि मौजूद रहे।