सट्टे की खाईवाली करते तीन लोग गिरफ्तार, 2 लाख 42 हजार रुपये की नकदी, 13 मोबाइल, 16 एटीएम कार्ड जब्त

Reporters Dainik Reporters
3 Min Read

भीलवाड़ा। शहर की भीमगंज थाना पुलिस ने आईपीएल मैच के दौरान सट्टे की खाईवाली करते तीन लोगों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 2 लाख 42 हजार रुपये की नकदी, 13 मोबाइल, 16 एटीएम कार्ड जब्त किये गये हैं।

थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह के अनुसार, आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान सट्टे के अवैध कारोबार पर अंकुश के लिए जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने एएसपी पारस जैन और डीएसपी सिटी मनीष बड़गुर्जर के सुपरविजन में टीम गठित की है। इसी के तहत भीमगंज थाने के सहायक उप निरीक्षक सीताराम को डीएसटी से अवैध जुआ-सट्टा की सूचना मिली। .

सूचना पर पुलिस टीम पॉलोटैक्निक कॉलेज के पास तिलकनगर पहुंची, जहां सुनसान जगह पर एक स्कूटी पर तीन लोग जुआ-सट्टा चलाते दिखाई दिये। एएसआई सीताराम ने पुलिस जाब्ते के साथ घेरा डालकर तीनों को पकड़ा।

आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में खुद को सेक्टर 8 आरसी व्यास कॉलोनी निवासी योगेश (25) पुत्र देबीलाल धोबी, फ्लेट नंबर 201 मंगलम प्लाजा, भवानी नगर निवासी तरुण (35) पुत्र बाबूलाल समदानी व मूलतया बांदनवाड़ा हाल विजय सिंह पथिकनगर निवासी वीरेंद्र सिंह (30) पुत्र भूपेंद्र सिंह राठौड़ होना।

बताया पुलिस ने एक-एक कर तीनों लोगों व स्कूटी की तलाशी ली तो इस दौरान योगेश धोबी के पास 11 एंड्रायड मोबाइल फोन, 16 एटीएम कार्ड मिले। इसके साथ ही योगेश के पास 500, 200 और 100-100 के नोट सहित कुल 1 लाख 80 हजार रुपये मिले। वहीं तरुण के पास 01 मोबाइल और 22 हजार रुपये, जबकि वीरेंद्र के पास एक मोबाइल और 40 हजार रुपये मिले।

पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपितों से पूछताछ करने पर उन्होंने कबूल किया आईपीएल मैच के सीधे प्रसारण पर सट्टा लगाकार खाईवाली का काम कर रहे थे, साथ ही प्रत्येक सोमवार को वे इकट्टा होकर हिसाब कर रुपयों का बंटवारा करते हैं।

तीनों आरोपितों ने यह भी कबूल किया कि तरुण समदानी ने उदयपुर के अमित माली नामक युवक से मोबाइल पर लाइन ले रखी है। वहीं तरुण समदानी ने वीरेंद्र सिंह को, जबकि वीरेंद्र सिंह ने योगेश को लाइन दे रखी है। आरोपितों ने यह भी खुलासा किया कि एटीएम जो पुलिस के हाथ लगे हैं, वे भी दूसरे लोगों के है, जिनके जरिए खाईवली का पूरा गेम चलता है।

 

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.