भरतपुर(राजेन्द्र जती )। थाना डीग पुलिस ने ज्वैलर की दुकान पर दिनदहाडे फायरिंग कर दहशत फैलाने एवं अलवर जेल से कैदी द्वारा एक सर्राफा व्यवसायी को 20 लाख की रंगदारी मांगने के चर्चित मामले का खुलासा करते हुए एक जने को गिरफतार किया है। फायरिंग के तार अलवर जेल से जुडे है। अलवर जेल में बंद योगेश उर्फ योगेन्द्र पुत्र हरीसिंह जाट अलवर जेल में डकैती की योजना बनाने के मामले के अलावा गंगापुर सिटी में एक सर्राफा की हत्या के मामले में भी मुलजिम है।
जिला पुलिस अधीक्षक केशरसिंह शेखावत ने बताया कि 12 अगस्त को कस्बा डीग
निवासी संतोष पुत्र श्री कृष्ण सोनी की ज्वेलर की दुकान पर हुई फायरिंग प्रकरण में डीग के अति0 पुलिस अधीक्षक महेश मीणा, उप अधीक्षक अनिल मीणा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
जिसमें डीग थानाधिकारी सत्यप्रकाश, चैकी प्रभारी टाउन डीग विजेन्द्रसिंह, कानिस्टेबिल अजबसिंह, लाखनसिंह, रामवीरसिंह, जीतेन्द्र, रामवीर, काॅल डिटेल एक्सपर्ट कानिस्टेबिल पवनकुमार, साईबर एक्सपर्ट रामवीरसिंह हैड कानि0 व सीआईयू टीमप्रभारी बल्देव का गठन किया गया तथा घटना के शीघ्र खुलासे के निर्देश
दिये गये।
उपरोक्त टीम ने सूचना संकलन कर आस-पास के क्षेत्रों, जिला मथुरा व हरियाणा के आपराधिक प्रवृति के लोगों के बारे में जानकारी प्राप्त की। थानाधिकारी डीग ने मय टीम के 3 दिनों तक मथुरा व हरियाणा में कैम्प कर जानकारी जुटाई जिसमें स्थानीय पुलिस का सहयोग प्राप्त किया गया। साईबर एक्सपर्ट व काॅल डिटेल एक्सपर्ट द्वारा विभिन्न मोबाईल नम्बरों का संकलन कर उनकी विस्तृत विवरण व जानकारी के आधार पर टीम को सूचित किया गया।
कानिस्टेबिल अजबसिंह चैकी बहज व कानिस्टेबिल रामवीरसिंह चैकी टाउन डीग को
मिली गुप्त सूचना के आधार पर टीम द्वारा यू0पी0 क्षेत्र से आरोपी भूषण पुत्र विजय ब्राह्मण उम्र 22 साल निवासी जाब हाल नन्दगांव रोड कोसी कलां जिला मथुरा उ0प्र0 को दस्तयाब कर गहनता से पूछताछ कर गिरफतार किया गया है।
उन्होंने बताया िकइस घटना में सात जनों के नाम टे्रस हुए हैं जिनमें भूषण पुत्र विजय ब्राह्मण उम्र 22 साल निवासी जाब हाल नन्दगांव रोड कोसी कलां जिला मथुरा, रब्बो उर्फ रविन्द्र पुत्र गंगाराम जाट निवासी गिडोह थाना कोसी कलां जिला मथुरा, गौरव पुत्र करन जाट निवासी हताना थाना कोसी कलां जिला मथुरा, साका पुत्र नामालूम जाति कुम्हार निवासी होडल हरियाणा, योगेश उर्फ योगेन्द्र पुत्र हरीसिंह जाट निवासी लालपुर थाना कोसी कलां जिला मथुरा, गौरव पुत्र झम्मन जाट निवासी लालपुर थाना कोसी कलां जिला मथुरा, योगी उर्फ योगेन्द्र पुत्र रामजीलाल जाट निवासी रीठौटी थाना कुम्हेर वर्तमान में डकैती की योजना मामले में अलवर जेल में है तथा पूर्व में हत्या के अपराध में गिरफतार किया गया है।