पीपलू(ओपी शर्मा)।अजमेर रेज आईजी बिजू जार्ज जोसेफ ने बुधवार को बरोनी थाने का औचक निरीक्षण किया। करीब शाम छ.बजे बरोनी थाने पहुंचे इस दौरान थाने में टोक एसपी योगेश दाधीच, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवनीश शर्मा, निवाई वृताअधिकारी राजेश वर्मा मौजूद रहे। इस क्रम में आईजी ने रसोई, व कमरों ओर आगन मे साफ सफाई का जायजा लिया। आईजी ने बरोनी एस. एच .औ. रामकृष्ण को आदेश दिए कि अपराधियों से सख्ती से निपटा जाएं। क्षेत्र मे कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए गश्त तेज करें ओर चेकिंग करें। इसके बाद आईजी टोक के लिए रवाना हो गए।