बोंली थाना क्षेत्र के सहरावता गांव में ।
बोंली,निवाई(राजेश मीना/ विनोद सांखला) बोंली उपखण्ड के ग्राम पंचायत हथडोली के गांव सहरावता में दोपहर को अचानक एक छप्परपोश कच्चे मकान में गैस के रिसाव से अचानक धमाके के साथ आग लग गई। सहरावता गांव के रविन्द्र कुमार ने बताया दोपहर 12 बजे गांव में पृथवीराज के कच्चे छप्परपोश घर मे अचानक तेजआवाज सुनाई दी ओर आग का गुब्बार आसमान में उड़ता दिखाई दिया। तेज आवाज सुनकर गांव में दुकानों पर चाय पीने वाले सड़क पर जाकर देखे तो घर मे आग लग रही थी ओर पास ही गैस सिलेंडर फटा हुआ मिला, देखते देखते आग ने विकराल रूप ले लिए ओर आग दूसरे पड़ोसी के मकान की ओर फैलने लगी। आग की सूचना बोंली थानाधिकारी चंद्रप्रकाश चौधरी को उनके मोबाइल पर दे गई जिस पर थानाधिकारी ने तुरंत जवानों को बचाव के लिए सहरावता गांव भेज दिया गांव में आकर पुलिस कर्मियों ने आग पर काबू पाने के लिए पास ही निजी खातेदारी जमीन पर बने कुओं पर लगे इंजन को चलाकर पानी डाल कर आग पर काबू पाया। जब तक आग से छप्परपोश घर मे खुटे के बन्द रही तीन बकरिया जिन्दा जल चुकी थी ओर घर सहित उसमे रखे कीमती सामान जलकर राख हो चुके थे। बोंली पुलिस की सूचना पर खिरनी चौकी के पुलिस कर्मचारी भी आ गए। पीड़ित पृथवीराज मीना ओर पड़ोसी अर्जुन लाल मीणा ने बताया कि रोजाना की तरह सुबह खाना बनाकर खेतों पर बाजरे की फसल काटने गए थे,
ग्रामीणों ने मेरे को फ़ोन पर मेरे घर मे आग लगने की बात कही घर पर आकर देखा तो सब जल चुका था ,पीड़ित के अनुसार आग लगने पर तीन जिन्दा बकरिया,रजाई गद्दे, लोहे का बक्शा, पहनने का कपड़े, अनाज गेंहू की बोरियां, इंजन सही करवाने के लिए दूसरे से उधार लिए 20 हजार रुपये नकद, महिला के चांदी के जेवर सहित कीमती घरेलू सामान जलकर राख हो गए, घटना स्थल पर पहुँची बोंली पुलिस ने आगजनी की घटना के अंजाम तक जाने के किये उज्ज्वला योजना के इंडेन गैस कंपनी प्रतिनिधि को भी मौके पर बुलाकर गैस रिसाव का कारण ओर गैस सिलेंडर जी जांच करवाई गई। पुलिस ने पीड़ित की ओर से दी गई लिखित सूचना पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।