अलवर
अलवर के सीएमएचओ डॉ. ओम प्रकाश मीणा की ओर से नर्सेज कर्मचारियों पर किए जा रहे कथित दुव्र्यवहार को लेकर शुक्रवार को राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन जिला शाखा अलवर की ओर से तीनों अस्पतालों में सुबह 9 से 10 बजे तक 1 घंटे कार्य बहिष्कार किया गया। इस दौरान सीएमएचओ के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया गया। कार्यालय के बाहर नर्सिंग कर्मियों की ओर से प्रतिनियुक्ति कैन्सिल की बात बोलने को लेकर नर्सिंग और मंत्रालय कर्मचारियों के बीच हाथापाई हो गई। मौजूद पुलिसकर्मियों की ओर से बीच बचाव कर मामला शांत करवाया गया।
नर्सेज जिलाध्यक्ष पुष्पराज शर्मा ने बताया कि सीएमएचओ की ओर से नर्सिंग कर्मियों से किए जा रहे दुव्र्यवहार और प्रतिनियुक्ति मामले की बात को लेकर यहां ज्ञापन देने आए थे। लेकिन इस दौरान मंत्रालय कर्मचारियों की ओर से उनके साथ हाथापाई की गई। उनके साथ महिला नर्सिंगकर्मी भी थी और आरोप है कि सीएमएचओ की शह पर मंत्रालय कर्मचारियों की ओर से उनसे अभद्र व्यवहार किया गया है।
नर्सिंग एसोसिएशन की ओर से जब तक सीएमएचओ को यहां से बर्खास्त नहीं किया जाएगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा। उधर मंत्रालय कर्मचारी जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने बताया कि नर्सिंग कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर सीएमएचओ कार्यालय में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, जहां मंत्रालयिक कर्मचारियों के बारे में अभद्र टिप्पणी की गई,जिसको लेकर उनसे बातचीत के लिए आए तो हाथापाई की गई।