Tonk News / Dainik reporter (रोशन शर्मा ) : टोंक सवाई माधोपुर लोकसभा सीट से 111000 मतों से चुनाव जीतकर संसद में पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सुखबीर सिंह जौनपुरिया (sukhbir singh jaunapuria) को केंद्रीय मंत्रिमंडल में मंत्री नहीं बनाए जाने पर राजस्थान के गुर्जर समाज (Gujjar Samaj) एवं टोंक सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र की जनता को काफी मायूसी हाथ लगी है ।
सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया(sukhbir singh jaunapuria) के लगातार दो बार टोंक सवाई माधोपुर सीट से चुनाव जीतने के बाद राजस्थान के गुर्जरों ने और टोंक सवाई माधोपुर की जनता ने आतिशबाजी कर एवम मिठाइयां बाटकर अपनी खुशी का इजहार किया था।
राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने गुर्जर समाज से केवल एक मात्र टिकट सुखबीर सिंह जौनपुरिया (sukhbir singh jaunapuria)को टोंक सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र से दिया था । टोंक सवाई माधोपुर सीट से सुखबीर सिंह जौनपुरिया की 111000 मतों से जीत के बाद राजस्थान के गुर्जर समाज एवं टोंक सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र की जनता को काफी उम्मीदें थी ।
केंद्रीय मंत्रिमंडल में सुखबीर सिंह जौनपुरिया को स्थान दिया जाएगा लेकिन आज मंत्रिमंडल के विस्तार में लोगों ने जब यह देखा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया को शामिल नहीं किया गया यह जानकर यहां की जनता को काफी मायूसी हुई।