अलवर
जिले में अपराधियों के साथ पुलिस की संलिप्तता का एक मामला फि र बार सामने आया है। यह मामला अवैध खनन से जुड़ा हुआ है, जहां एक अपराधी थाने में बेरोकटोक आता है और पुलिस के लिए काम करता है। अलवर जिले के चौपानकी पुलिस थाना क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर गत दिनों पुलिस पर फायरिंग करने का मामला जहां चर्चा में रहा था, वहीं अवैध खनन,मारपीट और महिला से छेड़छाड़ के मामले में वांटेड चल रहे एक आरोपी की पुलिस अधिकारियों के साथ सेल्फी सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
इस मामले को अलवर पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से लिया है तथा संबंधित थाना प्रभारी को अगले आदेश तक थाने से हटा दिया है। अलवर पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने बताया कि अलवर में उनके ज्वॉइन करने के बाद यह मामला उनके संज्ञान में आया था। आरोपी बिंदर खान के खिलाफ 4 मामले हैं। दो मामले मारपीट के हैं और छेडख़ानी और अवैध खनन से जुड़े हुए हैं, जिन मामलों में वह वांछित चल रहा है।
इसी दौरान उसकी फोटो पुलिस अधिकारियों के साथ सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद इस मामले को गंभीरता से लिया गया और इस मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। भिवाड़ी के पुलिस उपाधीक्षक को मामले की जांच सौंपी गई है और जिस थाने से यह प्रकरण जुड़ा हुआ है, उसके थाना इंचार्ज को थाने से जांच होने तक हटा दिया है और अगर कहीं भी लिप्तता पाई गई तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि 2 दिन पहले जयपुर आईजी जब भिवाड़ी आए थे, तो वहां के लोगों ने शिकायत की थी कि आरोपी कई मामलों में वांछित है और आरोपी बिंदर खान को पुलिस ने पूरा संरक्षण दिया हुआ है और पुलिस की वर्दी पहन कर फोटो खींच लाता है और आम लोगों पर धमकी देकर रोब झाड़ता है।