जयपुर
विधानसभा में संवेदनशील विषयों पर चर्चा के दौरान भाजपा विधायकों की कम उपस्थिति से नाराज नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने सभी विधायकों को पूरा समय सदन में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए मंगलवार को कटारिया ने भाजपा विधायक दल की बैठक ली और उसमें पार्टी विधायको को फटकार लगाई। कटारिया ने कहा कि सभी को सदन की कार्रवाई को गंभीरता से लेना चाहिए। सदन के माध्यम से विधायक अपने क्षेत्र की समस्या हल करा सकते है, इसलिए सभी विधायकों विधानसभा में पूरे समय मौजूद रहे।
विधानसभा की ना पक्ष लॉबी में हुई बैठक में कटारिया ने कहा कि सोमवार को विधानसभा में पेयजल की स्थिति पर चर्चा चल रही थी, लेकिन शाम होते ही धीर-धीरे बीजेपी विधायक चले गए, रात 9 बजे तक सदन में भाजपा के केवल 33 विधायक मौजूद थे। यह स्थिति चिंताजनक है और यह तरीका किसी भी दृष्टि से सही नहीं है। कटारिया ने कहा कि एक साल में करीब 40 दिन विधानसभा चलती है।
यहां सभी सवालों के माध्यम से सरकार और अधिकारियों को घेर सकते हैं, अपने क्षेत्र की समस्या उठा सकते हैं और उनका निराकरण करा सकते हैं। सभी विधायकों को विधानसभा की कार्यवाही के प्रति गंभीर होना पडेगा खासतौर पर नए विधायकों को। नए विधायक अगर कार्यवाही मे भाग लेंगे तो वह कैसे सीखेंगे।