जयपुर
खान मंत्री प्रमोद भाया ने कहा है कि बाड़मेर जिले में सिवाना में 15 किलोमीटर पाइपलाइन बिछाकर 1248 घरेलू गैस कनेक्शन, पचपदरा और बालोतरा में 37 किमी पाइपलाइन बिछाकर 3059 घरेलू गैस कनेक्शन, रामसर और बाड़मेर में 44 किलोमीटर पाइपलाइन बिछाकर 3681 घरेलू गैस कनेक्शन दिए जाने का लक्ष्य है। उन्होंने मंगलवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान बताया कि बाड़मेर-जैसलमेर के गैस भण्डार केन्द्र सरकार निर्धारित पॉलिसी के अनुसार कम्पनियों को आवंटित करती हैं।
पैट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस विनियामक बोर्ड (पीएनजीआरबी)
पाइपलाइन के माध्यम से घरेलू कनेक्शन का कार्य भी केन्द्र सरकार के पैट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस विनियामक बोर्ड (पीएनजीआरबी)कर रहा है। पीएनजीआरबी ने मैसर्स एजी एण्ड पीएलएनजी मार्केटिंग प्रालि और संगठन कम्पनी को बाड़मेर, जैसलमेर और जोधपुर जिलों में पाइप लाइन से घरेलू गैस पहुंचाने के लिए अधिकृत किया है। कम्पनी की योजना के अनुसार अक्तूबर,2020 से सितम्बर 2021 में बाड़मेर में नियमानुसार घरेलू कनेक्शन के लक्ष्य रखे गए हैं।
उन्होंने बताया कि निवाना सरचार्ज एरिया के सिवाना में 15 किलोमीटर पाइपलाइन बिछाकर 1248 घरेलू कनेक्शन दिए जाने का लक्ष्य है। पचपदरा एरिया से पचपदरा और बालोतरा को 37 किमी पाइपलाइन बिछाकर 3059 घरेलू कनेक्शन दिए जाने का लक्ष्य है। इसी तरह रामसर सरचार्ज एरिया से रामसर और बाड़मेर को 44 किलोमीटर पाइपलाइन बिछाकर 3681 घरेलू कनेक्शन दिए जाने का लक्ष्य है।