अलवर
अलवर के एनईबी थाना पुलिस में दो प्रकरणों में वांछित शातिर ठग निरजंन जुलाहा निवासी मुल्तान नगर दिवाकरी को उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार शातिर ठग निरंजन पुत्र बिशनदास जुलाहा पंजाबी मूलत: सैमला ईलाका थाना गोविन्दगढ़ का निवासी है। जो वर्तमान में मकान नं. 615 मुल्तान नगर दिवाकरी में रहता है। आरोपी निरंजन आवाज बदल बदलकर फोन करने का महारथी है। गत दिनों अपने पड़ोसी धर्मवीर भाटिया को आवाज बदल कर फोन करके स्वयं को आर.के. सिंघानिया बताया तथा निरंजन को अपना परिचित और अच्छा पनडुब्बी विशेषज्ञ बताकर चाइना में पनडुब्बी बनाने का ठेका मिलना बताया।
पुलिस के अनुसार शातिर ठग निरंजन पुत्र बिशनदास जुलाहा पंजाबी मूलत: सैमला ईलाका थाना गोविन्दगढ़ का निवासी है। जो वर्तमान में मकान नं. 615 मुल्तान नगर दिवाकरी में रहता है। आरोपी निरंजन आवाज बदल बदलकर फोन करने का महारथी है। गत दिनों अपने पड़ोसी धर्मवीर भाटिया को आवाज बदल कर फोन करके स्वयं को आर.के. सिंघानिया बताया तथा निरंजन को अपना परिचित और अच्छा पनडुब्बी विशेषज्ञ बताकर चाइना में पनडुब्बी बनाने का ठेका मिलना बताया।