Contents
जयपुर
सोडाला इलाके में स्थित लग्जरी अपार्टमेंट में पुलिस ने शनिवार को छापामारी कर सौ करोड़ का हवाला कारोबार पकड़ा है। पुलिस टीम ने हवाला कारोबारी को पकड़कर उसके कब्जे से दो करोड़ बासठ लाख रुपए जब्त किए है।
प्रतापनगर थाने के एसएचओ संजय शर्मा को शनिवार दोपहर मुखबिर से सूचना मिली कि हवा सड़क स्थित लेडमार्क बिल्डिंग के रूबी अपार्टमेंट में हवाला कारोबार चल रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए अपार्टमेंट में दबिश दी। अपार्टमेंट में तलाशी में हवाला के 2 करोड़ 61 लाख 93 हजार मिले। पुलिस ने हवाला कारोबारी अमित जैन निवासी झुंझुनूं को पकड़कर नकदी जब्त की। मामला आर्थिक अपराध से जुड़ा होने के कारण ईडी और आयकर विभाग के सुपुर्द कर दिया गया।
पुलिस टीम की दबिश के दौरान अमित,अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अपार्टमेंट में मौजूद था। अमित ने कुछ समय पहले ही अपार्टमेंट में फ्लैट खरीदा था। पुलिस के सर्च करने पर दो बोरों में 2000 और 500 रुपए के नोटों के बंडल बंधे मिले। उसके पास से एक डायरी और तीन मोबाइल जब्त किए गए है। डायरी में करीब 100 करोड़ रुपए के हवाला से जुड़ा लेखा-जोखा दर्ज है।