टोंक – सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद भी टोंक की बनास नदी में बजरी का खनन बजरी माफियाओं की ओर से बेख़ौफ़ किया जा रहा है। खनिज विभाग अब बजरी माफियाओं के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई कर रहा है जिसके चलते बजरी माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है
आज भी खनिज विभाग के अधिकारियों ने निवाई क्षेत्र में उपखंड अधिकारी के साथ बजरी का परिवहन कर रहे हैं वाहनों की धरपकड़ की जिस पर विभाग के अधिकारियों ने तीन वाहनों को जप्त किया तीनों ही वाहनों में अवैध बजरी का परिवहन किया जा रहा था। खनिज विभाग के अधिकारियों ने दो ट्रक एक डंपर को जप्त कर पुलिस के सुपुर्द किया पूरी कार्यवाही के दौरान खनिज विभाग के सहायक अभियंता अमीचंद , सहायक अभियंता सतर्कता JP गोदारा, SDM निवाई व पुलिस के जवान मौजूद रहे
बजरी खनन माफियाओं के खिलाफ खनन विभाग की कार्यवाही जारी, बजरी से भरे दो ट्रक और एक डंपर किया सीज

Editor - Dainik Reporters
http://www.dainikreporters.com/
Leave a comment