श्रीकल्याण धणी की जयकारों से गूंजा डिग्गी,जयपुर पदयात्रा का चढ़ाया मुख्य ध्वज निशान

Reporters Dainik Reporters
3 Min Read

डिग्गी

राजधानी जयपुर से श्रीकल्याण डिग्गी के लिए पिछले दिनों शुरू हुई पदयात्रा शनिवार को डिग्गी पहुंच गई जहां मुख्य निशान ध्वज मन्दिर में चढ़ाया गया। जिस दौरान धार्मिक नगरी डिग्गी में चारों तरफ श्रीकल्याण धणी की जयकरों की गूंज सुनाई दे रही हैं।

जिले की मालपुरा तहसील के सुविख्यात विश्व प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थ स्थल डिग्गी श्री कल्याण जी महाराज के पदयात्रियो ने भगवान श्री कल्याण जी महाराज के चरणों में शीश झुकाकर दर्शन लाभ उठा करके मन्नत मांगी अब तक कई जगह से डिग्गी पहुंच चुकी हैं वहीं पदयात्राओं में शामिल लाखों श्रद्वालुओं ने श्रीकल्याण महाराज के दर्शन किये।

वहीं जयपुर तारकेश्वर महादेव मन्दिर से 24 कोसी 54वीं लक्खी पदयात्रा का मुख्य निशान ध्वज शनिवार को डिग्गी पहुंचा जहां शाम को विधिवत रूप से ध्वज को पदयात्रा संघ के अध्यक्ष एवं संचालक श्रीजी शर्मा लोहे वाले सहित पदयात्री श्रीकल्याणजी के मन्दिर पहुंचे जहां ध्वज चढ़ाया।

लक्खी पदयात्रा का मुख्य निशान ध्वज मीणा धर्मशाला बस स्टैंड से रवाना हुआ जो बैण्डबाजो के सात भजनों की धुन पर नाचते गाते राधा कृष्ण की जीवंत झांकी के साथ जहां से श्री कल्याण मन्दिर पहुंचेगा जिस दौरान धोली दरवाजे पर बने कंट्रोल रूम पर डिग्गी ग्राम पंचायत की ओर से सचिव सुरेश चौधरी,सीताराम वैष्णव, गणेश दास, भंवर सिंह चौहान, मदन सिंह, उप सरपंच मुन्शी खां एवं मेम्बरो सहित अन्य गणमान्य लोगों द्वारा ध्वज की पूजा अर्चना करके पदयात्रियों का स्वागत सम्मान किया गया ।

वही चौपड़ चौराहे पर ठाकुर रामप्रताप सिंह डिग्गी अध्यक्ष रामदास ट्रस्ट की ओर से पदयात्रा संघ अध्यक्ष एवं संचालक श्रीजी शर्मा लोहे वालो का व पदयात्रियो का बड़ी गर्मजोशी से माला व साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया उसके बाद मन्दिर पहुंचते तो पुजारी डाक्टर विजय नारायण शर्मा व मन्दिर ट्रस्ट की ओर से सचिव जयप्रकाश शर्मा अहलकार व मन्दिर ट्रस्ट सदस्यों की ओर से भी भव्य स्वागत किया गया वही मुख्य ध्वज चढाकर महाआरती की गई ।

श्रीकल्याण डिग्गी के लिए मध्यप्रदेश के श्योपुर की पदयात्रा शुक्रवार की रात को टोंक पहुंची जो शनिवार को टोंक से डिग्गी के लिए रवाना हुई जो रविवार को डिग्गी पहुंचेगी जहां डिग्गी श्री कल्याणजी महाराज के मन्दिर में ध्वज अर्पण किया जाएगा।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *