प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर खोले जाएंगे मेडिकल कालेज, चिकित्सा मंत्री ने की घोषणा

Reporters Dainik Reporters
3 Min Read

जयपुर

राज्य सरकार प्रदेश के सभी जिलो में मेडिकल कालेज खोलने के लिए प्रयास कर रही है और जिन जिलो में अभी मेडिकल कॉलेज नहीं है और 300 बेड का सरकारी अस्पताल है, वहां भारत सरकार को मेडिकल खोलने की अनुमति के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा। यह बात चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने गुरूवार को राज्य कृषि प्रबंध संस्थान में राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के पंचम दीक्षान्त समारोह को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान उन्होंने मेडिकल छात्रों को समर्पित भाव से मरीजों की सेवा करने और उनके साथ अच्छा व्यवहार करने की नसीहत दी।

प्रदेश के सभी अस्पतालों में होगी वरिष्ठï नागरिकों की अलग ओपीडी शर्मा ने बताया कि एसएमएस अस्पताल में वृद्ध और निशक्तजनों के लिए ओपीडी में पृथक से बैठने के साथ ही उनके सेम्पल लेने और दवाई उपलब्ध कराने की व्यवस्था भी गई है। इस व्यवस्था को प्रदेश के अन्य बड़े अस्पतालों में लागू किया जा रहा है। जयपुर शहर में गणगौरी, सेटेलाइट और जयपुरिया अस्पतालों की सुविधाओं को बढाया जाएगा ताकि एसएमएस में आउटडोर कम हो और यह सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के रूप में विकसित हो सके।

चिकित्सा मंत्री ने बताया कि गुजरात की सत्य संाई संस्था से हृदय रोगियों के निशुल्क उपचार के लिए एमओयू किया है। यह संस्था निशुल्क हृदय रोगियों का ऑपरेशन करेगी और आने जाने का किराया भी राजस्थान सरकार वहन करेगी। इसके साथ ही ऐसे इलाके जहां चिकित्सा संस्थाएं नहीं हैं, वहां जनता क्लिनक खोले जाएंगे।

इस मौके पर पूर्व सांसद डा. करण सिंह यादव ने कहा कि चिकित्सकों को आइडियल डाक्टर्स से प्रेरणा लेनी चाहिए। हाल ही में एसएमएस अस्पताल का एक वीडियो देखकर सभी को बहुत तकलीफ हुई। ऐसा नहीं होना चाहिए। चिकित्सक को हमेशा खुश रहना चाहिए जिससे मरीज उसे देखते ही खुश हो जाए।

विद्यार्थियों को मिले पदक समारोह में विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों में यूजी, पीजी, डिप्लोमा, सुपर स्पेशियलिटी, डीएम, एमसीएच और पीएचडी की डिग्री हासिल करने वाले विद्यार्थियों को उपाधि एवं पदक प्रदान किए गए। इस मौके पर राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डा. राजा बाबू पंवार सहित शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित थे।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *