जयपुर। पुलिस की बार बार लोगों को फर्जी बैंक फोन कॉल के प्रति जागरूक करने के बाद भी आज करणी विहार थाना इलाके में बैक अधिकारी बन एक ठग ने एक व्यक्ति को अपना शिकार बनकर उसके खाते की जानकारी लेकर खाते से 16 हजार रुपए निकालने का मामला सामने आया है। पुलिस पीड़ित के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार रवि शर्मा निवासी मगल नगर सिरसी रोड ने मामला दर्ज करवाया कि उसके पास से कुछ समय पहले एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया, जिसने खुद को बैक अधिकारी बताते हुए खाते को आधार कार्ड से लिंक करने का हवाले देते हुए खाते सहित एटीएम कार्ड की जानकरी मांगी। इस पर पीड़ित उसकी बातो में आ गया और खाते की जानकारी बता दी। उसके बाद उसके मोबाइल पर मैसेज आया कि उसके खाते से 16 हजार रुपए की नकदी निकाली गई है। पीड़ित ने बताया कि शातिर ठग ने यह राशि 17 मार्च 7623 रुपए और 9 अप्रैल को 8456 रुपए की नकदी खाते निकाली है।