जयपुर, । अभी कल ही बीकानेर आईजीपी विपिन पांडे द्वारा जारी की गई पुलिस निरीक्षकों की सूची अभी पहली सूची मानी जा रही है, उच्च पदस्थ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल बीकानेर रेंज आईजीपी द्वारा जारी की गई सूची में से अभी और उलट-पुलट बाकी है ,साथ ही अभी पुलिस निरीक्षकों के तबादलों की एक सूची जयपुर से भी आने की संभावना जताई जा रही है।इस सूची में वे सीआई शामिल होंगे जो पुलिस नियमों के अनुसार 1 जिले में अथवा रेंज में पुलिस नियमों के अनुसार अपना कार्यकाल पूर्ण कर चुके हैं। इस प्रकार के पुलिस निरीक्षकों की सूची में 150 नाम बताए गए हैं ।फिलहाल रेंज आईजीपी द्वारा जारी की गई सूची पर जयपुर से जाने वाली सूची के कारण प्रभाव पड़ने की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता। जयपुर से जाने वाली सूची में हनुमानगढ़ गंगानगर बीकानेर व चूरू जिले के साथ ही रेंज से भी कई सीआई बाहर जाने है। चुनावी वर्ष को देखते हुए यहां यह भी कहा जा सकता है कि संबंधित विधायक अपनी मर्जी के थानाधिकारी लगवाने में भी यहां पीछे नहीं रहेंगे। फिलहाल जयपुर से आने वाली सूची का इंतजार किया जा रहा है।