निवाई । (विनोद सांखला) उपतहसील दत्तवास में निवाई रोड़ पर स्थित श्रीरामदेव जी महाराज के मंदिर पर वाटर कूलर का 15 वर्षीय लाली बाल्मीकि ने फीता काटकर किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता विकेश खोलिया ने की । अतिथि दत्तवास थानाध्यक्ष दयाराम चौधरी, भाजयूमो महामंत्री विनोद सांखला, समाज सेवी रोशन बैरवा, युवा नेता पूरणमल शास्त्री, प्रमुख समाज सेवी मदन नोगिया,भीमसेना अध्यक्ष रूपनारायण रेगर रहे । उद्योगपति मंगीलाल बैरवा द्वारा श्रीरामदेव जी महाराज मन्दिर दत्तवास पर प्यासे राहगीरों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था करना वाटर कूलर लगवाना सराहनीय कार्य है, जिसके लिए मांगीलाल बैरवा बधाई के पात्र हैं। यह बात अनुसूचित जाति आयोग उपाध्यक्ष (राज.मंत्री) विकेश खोलिया ने वाटर कूलर का उद्घाटन के दौरान कहीं।
दत्तवास थानाध्यक्ष दयाराम चौधरी ने वाटर कूलर लगाए जाने की आवश्यकता एवं महत्व पर प्रकाश डाला। भाजयूमो महामंत्री विनोद सांखला ने बताया कि दत्तवास निवाई की उपतहसील बनने पर लगभग दो, तीन हजार से ज्यादा लोग प्रतिदिन श्रीरामदेव जी महाराज मन्दिर निवाई रोड़ पर आना-जाना रहता हैं, जिनके लिए पीने के ठंडे पानी की व्यवस्था करना सराहनीय और पुण्य का कार्य है। इस अवसर पर पूर्व सरपंच सावरिया सोनी, सूरज स्वामी, गोकुल बैरवा हिंगोनिया,फेलीराम बैरवा कुरावदा, गोपाल बाल्मिकी, बब्लू बाल्मिकी,दीपक वर्मा, किशन बैरवा, पिन्टू रेगर,राजेन्द्र खटीक सहित अनेक लोग मौजूद रहे।