निवाई ।( विनोद सांखला) उपतहसील दत्तवास में भीम सेना ने बाबा रामदेव जी महाराज के सामने रेगर समाज समुदायक केंद्र पर संविधान निर्माता बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम के साथ मनायी गयी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अनुसूचित जाति आयोग उपाध्यक्ष (राज. मंत्री) विकेश खोलिया ने कहा कि बाबा साहब के दिखाये रास्ते पर चल कर ही समता मूलक समाज की स्थापना की जा सकती है। उन्होंने कहाकि बाबा साहब जीवन पर्यन्त समाज को एक डोर में बांधने के लिये संकल्पित रहे।
भीमसेना अध्यक्ष रूपनारायण रेगर, उपाध्यक्ष विनोद सांखला, महामंत्री पूरण बैरवा ने अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर पूर्व सरपंच सांवरिया सोनी, उद्योगपति मांगीलाल बैरवा ,पूर्व प्रधान जयनारायण बैरवा, सरपंच छोटूलाल मीना, गोकुल बैरवा, दीपक वर्मा, सूरज स्वामी, किशन बैरवा, मदन नोगिया, फैलीराम बैरवा, गिर्राज नोगिया, राजेन्द्र खटीक, पिंटू रेगर, कन्हैया लाल, कैलाश रेगर, गोपाल वाल्मीकि, बब्लू बाल्मीकि, रोशन बैरवा आदि लोग उपस्थित रहे । बाबा साहेब की जीवनी के बारे में भीम सेना अध्यक्ष रूपनारायण रैगर ने बताया कि बाबा साहेब एक भारतीय विधिवेत्ता, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे। उन्होंने दलित बौद्घ आन्दोलन को प्रेरित किया और सामाजिक भेदभाव के विरूद्घ अभियान चलाया।
भीमसेना उपाध्यक्ष विनोद सांखला ने बताया कि बाबा साहेब स्वंत्रत भारत के प्रथम कानून मंत्री एवं भारतीय संविधान के प्रमुख वास्तुकार थे। महामंत्री पूरण बैरवा ने बताया कि हमें एक दूसरे से समाज में बिना भेदभाव किये रहना चाहिये और हमेशा भाई चारा बना रहना चाहिये। इस जनाउत्सव में उपतहसील दत्तवास क्षेत्र के सभी लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।