शाहपुरा। निकटवर्ती अजीतगढ़ थाना इलाके के सांवलपुरा तंवरान गांव में अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर एक युवक को घायल कर दिया तथा मौके से रुपए लूटकर फरार हो गए। गंभीर हालत में युवक को जयपुर रैफर किया गया है। जानकरी के अनुसार स्थानीय निवासी हज़ारीलाल सोसायटी के रूपए जमा कराने के लिए आया था। यंहा और लोग भी जमा थे। अचानक एक बाइक पर तीन नकाबपोश बदमाश आए और उन्होंने गोली चलानी शुरू कर दी। यह देख लोग छुप गए। तभी एक बदमाश ने हजारीलाल पर गोली चला दी। जिससे गोली हज़ारी के पैर में जा लगी। बदमाश मौके से रुपए लेकर फरार हो गए। गंभीर हालत में घायल को शाहपुरा के राजकीय अस्पताल लाया गया जंहा से उसे जयपुर रैफर किया गया। पीड़ित हजारीलाल ने बताया कि दो थैलो में करीब ढाई लाख रुपये ले जाना बताया है। वही इधर, घटना के बाद अजीतगढ़ थाना प्रभारी हिम्मत सिंह व चौकी प्रभारी बलवीर सिंह मौके पर मौजूद है।