क्रिकेट पर करोड़ों का सट्टा पकड़ा, दो गिरफ्तार

liyaquat Ali
1 Min Read

Kota News / dainik reporters : बोरखेड़ा पुलिस (Borkheda Police) ने शनिवार रात को क्रिकेट सट्टे(Cricket satte) के खिलाफ  कार्रवाई करते हुए दो जनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 66,200 रुपए, 15.35 करोड़ से अधिक का हिसाब तथा सट्टा लगाने के उपकरण बरामद किए।

पुलिस अधीक्षक कोटा शहर दीपक भार्गव (Superintendent of Police Kota City Deepak Bhargava )ने बताया कि जिले में बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सैनी, सहायक पुलिस अधीक्षक डॉ.अमृता दुहन के निर्देशन में  टीम गठित की गई।

टीम ने बजरंग नगर क्षेत्र (Bajrang Nagar Region) के नम्रता आवास प्रथम के मकान नम्बर 127 में कार्रवाई करते हुए दो जनों विजय गोयल उर्फ  कालू उर्फ  आकाश, और कमल कुमार त्रिकोटिया को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों सेसट्टा संचालित करने के लिए उपयोग किए जा रहे लैपटॉप, एलईडी , मोबाइल,पेन ड्राइव, 15 करोड़ 35 लाख 45 हजार रुपए का हिसाब और 66,200 रुपए नकद बरामद किए।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter. Mobile +917014653770