अजमेर।रिश्वतखोर पटवारी पर आज भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अजमेर टीम ने ब्यावर में बड़ी कार्यवाही करी है ।जानकारी के अनुसार पटवारी केकड़ी निवासी संजय जैन को रंगे हाथ किया गिरफ्तार।
50 हजार रूपए की ली थी रिश्वत। चरागाह भूमि को आबादी में परिवर्तित करने के लिए मांगी थी रिश्वत। ब्यावर के निकटवर्ती गांव गोविन्दपुरा में है भूमि।
कुल 5 लाख रूपए की हुई थी डिमाण्ड। आज ली गई थी पहली किश्त। चार माह से किया जा रहा था पटवारी का पीछा।
परिवादी अमित प्रजापत ब्यावर निवासी ने शिकायत की थी । टीम में डीएसपी महिपाल सिंह, सीआई इस्माईल खान, सिपाही कैलाश चारण, युवराज सिंह ने की कार्यवाही
पचास हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिफ्तार हुआ पटवारी

Editor - Dainik Reporters
http://www.dainikreporters.com/
Leave a comment