जयपुर। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महासचिव अशोक गहलोत ने अपने घर पर हमले की धमकी देने वाले प्रभाकर पांडेय को माफ करते हुए उसके कॅरियर का हवाला देते हुए कोई खिलाफ नहीं चाहने की बात कही है। युवक प्रभाकर ने गहलोत के घर हमला करने वाले को 10 लाख देने का ट्वीट किया था, जिसके बाद जयपुर पुलिस उत्तर प्रदेश के करनपुर गौरखपुर देहात से उसे पकड़ कर जयपुर ले आई थी।
जयपुर पुलिस के अनुसार 10 अप्रैल को भारत बंद को लेकर अशोक गहलोत ने ट्विटर पर शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की थी। इसके बाद आरक्षण व्यवस्था से नाराज यूपी के प्रभाकर पांडे ने गहलोत के घर पर हमला करने की धमकी ट्विटर पर दे डाली। इसमें गहलोत के घर पर हमला करने वाले को दस लाख रुपए देने की घोषणा की गई। इस संबंध में कांग्रेस नेता लोकेश शर्मा ने जयपुर पुलिस कमिश्नर से शिकायत की जिसके बाद प्रभाकर को गिरफ्तार कर लिया गया।