Bhilwara News / Dainik reporter (मूलचन्द पेसवानी) : रायला थाना क्षेत्र (Raila Police Station Area) के सरेरी (Sareri) ग्राम पंचायत में बांध (Dam) में नहाने गए किशन धोबी 20 व सुमित धोबी 14 डूबने से मौत हो गई ।
पास ही चरवाहे मवेशी चरा रहे जिनको पता चला तो ग्रामीण व परिजनों को सूचना दी । जहा ग्रामीणों व परिजनों के द्वारा दोनो को बाहर निकाल कर रायला चिकित्सालय लाया गया , जहाँ डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया था । रायला चिकित्सालय में डॉक्टर द्वारा पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौपा ।