टोंक। जिले की उनियारा तहसील की सुथड़ा गांव में आज दोपहर अचानक आग लग गई। आग की लपटों ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया।
सुथड़ा गांव के रामसहाय पुत्र श्योनारायण छापोला, शंकर पुत्र श्योनारायण छापोला के बाड़े में लगी आग में 500 हस्ती पाइप इंजिन, पानी का इंजन , पांच ट्रॉली खखला, 4 भैसे जल गई एवम एक भेस की जलने से मौत हो गई। इसके साथ ही 15 पट्टी चद्दर, एक कमरा गिर गया तथा 10 बोरी गेहू जलकर राख हो गया।
सूचना मिलने पर तहसीलदार आमोद माथुर, पुलिस उपाधीक्षक किशोरीलाल, हल्का पटवारी सीताराम जाट, थानाधिकारी देवलाल, पशु चिकित्सक छोटूलाल व भाजपा नेता धनपाल गुर्जर, सुरेश सरपंच आदि भी मौके पर पहुंच कर आग को भुझाने में सहयोग किया।
टोंक के उनियारा तहसील की सुथड़ा मै भीषण आग

Editor - Dainik Reporters
http://www.dainikreporters.com/
Leave a comment