टोंक। राजस्थान के प्रमुख समाज सेवी एंवम सर्व समाज एकता मंच के प्रदेशाध्यक्ष प. सीताराम शर्मा अलियाबाद के पिता प. शिवकरण शर्मा अलियाबाद की स्मृति में टोंक ऑस्कर व शिवम फॅाउडेंशन सागानेर की ओर से रविवार 22 अप्रेल को प्रात: 11 बजे टाऊन हॉल स्कूल प्रगांण में सर्व समाज सद्भावना नागरिक अभिनन्दन सामारोह आयोजित किया जाएगा। इसमें शहर के सर्व समाज के पंच पटेलो ओर समाजसेवियों को सम्मानित किया जाएगा।