टोंक, । अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुष्मिता देव के निर्देशानुसार मंगलवार को महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष जैबा खान के नेतृत्व में काला दिवस के रूप में मनाया गया। भारत देश में होने वाले आये दिन बलात्कार, उन्नाब व कठुआ, सूरत होने वाली घटनाओं के विरोध में महिला कांग्रेस ने डाक बंगले से घण्टाघर तक रैली के रूप में तख्तियाँ लेकर मौन जूलूस निकाला। महिलाओं ने जल्द से जल्द अरोपियों को सजा सुनाने की मांग की है एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ऐसी घटनाओ की पुनरावृति रोकने की मांग की और इस्तीफे की मांग की है। महिला अध्यक्ष पूर्व सभापति रूकमणि देवी, सीमा, रूबिना, कहकशा, हिना, रूही, नीलीमा, सुनिल बंसल, इम्तियाज़ खाँ, अख्तर सुलेमान, जावेद चिश्ती, यूसूफ इंजिनियर, अताउल्ला खाँ, मुराद गाँधी, आतिफ नकवी, गुलाम मुस्तफा, अहसान बाबा, सहित सैकडों महिलाऐं मौजूद थी।