टोंक में अद्धवार्षिक परीक्षा 11 से होगी

liyaquat Ali
2 Min Read

Tonk News /Dainik reporter – टोंक जिला समान परीक्षा योजना अन्तर्गत 2019-20 की अद्धवार्षिक  परीक्षा 11 दिसम्बर से 21 दिसम्बर तक निर्धारित समय विभाग चक्र के अनुसार सम्पन्न होगी।

संयोजक एवं प्रधानाचार्य जिला समान परीक्षा टोंक केन्द्र राउमावि टोंक ने बताया कि परीक्षा के लिए प्रश्रा पत्रों का वितरण सभी राजकीय विद्यालयों के नोडल केन्द्र टोंक, निवाई, देवली, मालपुरा, उनियारा, टोडारायसिंह व पीपलू को 9 दिसम्बर को प्रात 11 बजे से किया जाएगा। अत: संस्था प्रधान स्वयं उपस्थित होकर या अपने द्वारा अधिकृत व्यक्ति को ऑथोरिटी लेटर के साथ भेजकर छात्र संख्या अनुसार व विषयवार मिलान कर प्रश्र पत्र प्राप्त करे।

निजी विद्यालयों के प्रश्र पत्र निकटतम सरकारी स्कूल के पास सुरक्षित रहेंगे। निजी विद्यालय से प्रश्र पत्र प्राप्त करेंगे। अंग्रेजी माध्यम के प्रश्र पत्र कक्षा 9-10 के सभी विषयों के उपलब्ध रहेंगे।

कक्षा 11 व 12 के हिंदी अनिवार्य व अंग्रेजी अनिवार्य के प्रश्र पत्रों के अलावा अंग्रेजी माध्यम के शेष विषयों के प्रश्र प9 अपने स्तर पर बनवाकर परीक्षा सम्पन्न करवाएं। प्रश्र पत्रों की गोपनीयता बनाएं रखने की संपूर्ण जिम्मेदारी संस्था प्रधान की होगी। समय विभाग चक्र में अंकित विषयों के अतिरिक्त अन्य विषयों की परीक्षा विद्यालय स्तर पर निर्धारित पाठयक्रमानुसार उक्त अवधि में ही सम्पादित कराई जाएं।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter. Mobile +917014653770