सुमन गुर्जर रही प्रथम

liyaquat Ali
2 Min Read
  • डी.एल.एड. अन्तरमहाविद्यालय प्रतियोगिता हुई रंगारंग कार्यक्रम के साथ

Tonk News /Dainik reporter – डाइट टोंक के तत्वाधान में आयोजित डी.एल.एड. अन्तरमहाविद्यालय प्रतियोगिता शुक्रवार को मदरलैण्ड टी0टी0 महाविद्यालय टोंक के सभागार में आयोजित की गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिक्षाविद अमीर अहमद सुमन रहे तथा विशिष्ट अतिथि डाईट टोंक प्राचार्य कालूराम मीणा रहे। इस अवसर पर संस्था निदेशक कमलेश सिंगोदिया व मदरलैण्ड शिक्षक प्रशिक्षण विद्यालय टोंक की प्राचार्या सुश्री सूबिया खान ने सभी अतिथियों को गुलदस्ता व स्मरण चिह्न भेेंट कर सभी का अभिवादन किया।

संस्था निदेशक कमलेश सिंगोदिया ने कहा कि मदरलैण्ड संस्थान छात्राध्यापक अध्यापिकाओं के प्रति समर्पित संस्थान है तथा डाइट द्वारा आयोजित इस प्रकार की प्रतियोगिता प्रत्येक वर्ष बड़े हर्षोल्लास के साथ आयोजित की जानी चाहिए जिसकी पहल एस0आई0ई0आर0टी0 उदयपुर को करनी चाहिए।

अमीर अहमद सुमन ने बताया कि यह समस्त प्रतियोगिताएँ पूर्व समय में केवल काल्पनिक थी जिसे आज डाइट टोंक ने साकार कर दिया। समस्त निजी महाविद्यालयों के संस्था प्रधान इस अवसर पर उपस्थित थे।

प्रतियोगिता संयोजक कन्हैयालाल मीणा ने बताया कि प्रतियोगिता में मदरलैण्ड कॉलेज, टोंक व एमीनेन्ट कॉलेज, डिग्गी संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर रहे तथा डाइट, टोंक ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

मदरलैण्ड कॉलेज टोंक से छात्रा सुमन गुर्जर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। एकल नृत्य में डाइट टोंक की छात्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कल की प्रतियोगिताएँ पण्डित जे0पी0 उपाध्याय टी0टी0 कॉलेज में आयोजित की जायेंगी।

इस अवसर पर डाइट से जसवन्त सिंह नरूका व निर्णायक मण्डल शारीरिक षिक्षक प्रेमचन्द मीणा, कला शिक्षा महेश गुर्जर निर्णायक मण्डल के सदस्य रहे तथा मदरलैण्ड कॉलेज से गोपाल लाल जांगिण, श्रीमति सुनिता शर्मा, श्रीमति संतोष महावर, श्रीमति सीमा बैरवा, श्रीमति प्रियंका बैरवा, सुश्री ज्योति विजय, श्रीमति पूजा सैनी व शाहरूख खान उपस्थित रहे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter. Mobile +917014653770