जिला कलक्टर टोक ने पूजा मीणा के खिलाफ कराया मामला दर्ज

Firoz Usmani
2 Min Read

Tonk News / Dainik reporter (फिरोज़ उस्मानी) – जिला कलक्टर (District Collector) के पद की गरीमा को ठेस पहुचानें व रिश्वत के झूठें आरोप लगाकर सौशल मीडिया (social media) पर वायरल करने को लेकर जिला कलक्टर टोंक के.के. शर्मा ने तत्कालीन नगर परिषद टोंक आयुक्त पूजा मीणा (Municipal Council Tonk Commissioner Pooja Meena) के खिलाफ कोतवाली थाना में दर्ज कराया है।

मामले के अनुसार तत्कालीन आयुक्त पूजा मीणा द्वारा षणयंत्रपूर्वक मुझे बदनाम करने के लिए एक मेसेज सौशल मीडिया पर वाइरल किया गया। जिसमें मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नवनीत कुमार पूजा मीणा से जिला कलक्टर के लिए दो लाख रूपयां की डिमांड कर रहे है।

इन मेसेज के स्क्रीन शाट़्स काटकर वास्ट्अप ग्रुपों पर वाइरल किए गए। इन मेसेज में जिला कलक्टर पर 2 लाख की रिश्वत मांगने के की बातचीत दिखाई गई है। जिसके चलते जिला कलक्टर के पद की गरीमा को ठेस पहुची है। पूरे मामले को लेकर जिला कलक्टर ने कोतवाली थाना में मामला दर्ज कराया है।

पुलिस पूरे मामलेें की जांच में जुटी है। गौरतलबहोगा कि पूजा मीणा पूर्व में भी कई विवादों में रही है। इन पर कई तरह के आरोप भी लगते आए है। मीडियाकर्मियों से बदसलूकी भी इसमें शामिल है।  

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।