Bhilwara News Jahazpur News ( आजाद नेब) स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक व संयुक्त सचिव उज्ज्वल राठौड़ ने आज आदेश जारी कर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी पीएस गुर्जर को निलंबित कर दिया गया है। आदेश में कहा गया है कि गुर्जर के खिलाफ विभागीय जांच प्रस्तावित होने के चलते उन्हें निलंबित किया गया है। ज्ञात रहे कल अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जहाजपुर ने भूखंड पंजीयन करवाने के लिए पैसों की मांग की थी जिसके चलते ईओ पीएस गुर्जर सहित तीन जनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था
विभागीय जांच के चलते पालिका ईओ गुर्जर निलंबित

Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।