Tonk News (फिरोज़ उस्मानी) – एनएच 12 मेंहदवास थाना क्षैत्र के उस्मान पुरा ग्राम के पास कोहरे के चलते सवारियों से भरी बस(BUS) व ट्रोले (trolla)की भीड़त में तीन जने घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुची मेंहदवास थाना पुलिस ने घायलों को जिला सआदत अस्पताल में भर्ती कराया।
सुबह 5 बजे के करीब कोटा से जयपुर की और जा रही एक बस आगे चल रहे एक पट्टियों से भरे ट्रोलें में जा घुसी। हादसे का कारण घना कोहरा माना जा रहा है। हादसें में सोनू पुत्र रामगोपाल सोनी जिला रतनगढ़ (चौरू), स्वाति पत्नी शंकर मोची मुरलीपुरा (जयपुर) व बंटी सिंह निवासी बूंदी घायल हो गए।
तथा आधा दर्जन लोग चोटिल हो गए। सूचना मिलने पर मेंहदवास थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को सआदत अस्पताल भर्ती कराया गया।