Jahazpur News (आज़ाद नेब) – तेज रफ्तार (High speed)और ट्रैफिक नियम (Traffic rules) न अपनाने के कारण आज दो घटनाएं घटित हुई इन घटनाओं में ट्रैक्टर चालक सहित राहगीर भी घायल हुआ। दीवान खेमराज ने बताया कि यह घटना क्षेत्र के गोगा का खेड़ा (Goga ka kheda) गांव के पास की है।
जानकारी के मुताबिक बस से उतर रहे युवक को तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी जिससे बालक दास रेगर निवासी तीखी का झोपड़ा घायल हो गया। घटना में ट्रैक्टर चालक बालचंद मीणा निवासी नवलपुरा ट्रैक्टर सहित खाई में जा गिरा जिससे वह गंभीर घायल हो गया। वही मौके से गुजर रहे टोला सरपंच शिवराज मीणा मौके पर घायलों को देख अपने वाहन में लेकर जहाजपुर चिकित्सालय में पहुंचे जहां दोनों का प्राथमिक उपचार किया गया। ट्रैक्टर चालक के सिर में गंभीर चोट आने की वजह से उसे भीलवाड़ा के लिए रेफर किया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी