Jaipur News – ब्राइट यूचर पब्लिक स्कूल, जनता कॉलोनी का खेलकूद सप्ताह का समापन समारोह आयोजित हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि तेजेन्द्र शर्मा ने इस वर्ष के विजेता टीम लिली हाउस को बी.एफ.पी.एस. कप प्रदान किया । इस वर्ष रनरअप डेज़ी हाउस रही । मुख्य अतिथि ने विजेताओं को लगभग 129 पदक एवं 270 प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। तथा उनके सफल भविष्य की शुभकामनाएँ दी ।
इस सप्ताह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे 100 मी. दौड़, 200 मी. दौड़, 400 मी. दौड़, लम्बी कूद, ऊँची कूद, मैट रेस, शॉट पुट, स्लो साइकिल रेस, ट्रिपल जम्प, सुई-धागा रेस, सैक रेस, खो-खो, टग ऑफ वॉर, डॉज बॉल, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आदि में प्रतिभागियों ने पूर्ण जोश से भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस मौके पर संस्था के मानद सचिव गौरव तेज शर्मा ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए चहुँमुखी विकास के लिए प्रेरित किया ।