अलवर के चिकित्सक आज से दो घंटे का करेंगे कार्य बहिष्कार

Firoz Usmani
1 Min Read

Alwar News – शहर के राजकीय गीतानंद शिशु चिकित्सालय के एफबीएनसी वार्ड में आग लगने से हुई बच्ची की मौत के बाद एक्शन में आई राज्य सरकार के खिलाफ डॉक्टर और नर्सिंग कर्मियों ने मोर्चा खोल दिया है। सस्पेंड डॉक्टरों और नर्सिंगकर्मियों की बहाली की मांग को लेकर शुक्रवार से दो घंटे कार्य बहिष्कार का निर्णय किया है।

इस संबंध में गुरुवार को राजकीय सेवारत डॉक्टर संघ और राजस्थान नर्सिंग एसोसिएशन की बैठक हुई। जिसमें सस्पेंड किए चिकित्सा कर्मचारियों को बहाल करने की मांग की गई। चिकित्साकर्मी सीधे-सीधे लापरवाह कर्मचारियों के बचाव में आ गए हैं।

संघ के अध्यक्ष डॉक्टर मोहन लाल सिंधी के नेतृत्व में ज्ञापन पीएमओ को सौंपा गया,जिसमें कहा गया है कि इस मामले में कर्मचारियों का कोई कसूर नहीं था। डॉक्टरों को इनाम देने की बजाय सस्पेंड कर दिया जो सरकार की हठधर्मिता है।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।