निवाई । (विनोद सांखला) दत्तवास थाना परिसर में सोमवार को पक्षियों के लिए पानी के परिंडे लगाये । दत्तवास थाना प्रभारी दयाराम चौधरी ने बताया कि गर्मी के मौसम में पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था अति आवश्यक हैं। प्रत्येक जगह पर जहां पर पक्षियों का जमावड़ा हो वहां पर परिंडे लगाये जाने चाहिए। चौधरी ने बताया कि पक्षियों के पानी पीने के लिए थाना परिसर में 11 परिंडे लगाये तथा नियमित पानी डालने की जिम्मेदारी ली। इस अवसर पर थाना से हेड कांस्टेबल सुरेश चौधरी, मालसिंह, ब्रजमोहन राजोरिया कॉस्टेबल मीठालाल मीणा, रामबिलास शर्मा, राधाकिशन यादव, सुभाष यादव, राधामोहन मीणा, नाहरसिंह , संजय जाट, मुकेश आदि मौजूद रहे।