जयपुर। सेंट्रल सीरत कमेटी की ओर से मंगलवार शाम बड़ी चौपड़ पर जलसा ए सीरतुन्नबी आयोजित किया जाएगा इसमें पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की जीवनी और उनके लाए हुए ईश्वरीय संदेश लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की जाएगी। वक्ता बताएंगे की पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब सिर्फ मुसलमानों नहीं बल्कि पूरी मानवता के लिए इंसानियत का संदेश लाए थे। सीरत कमेटी के चेयरमैन कारी मोइनुद्दीन और नाजिमुद्दीन ने बताया कार्यक्रम में मुख्य वक्ता मौलाना ताहिर मदनी साहब होंगे जो यूपी आजमगढ़ से आएंगे। इनके अलावा जामिया इस्लामिया मिस्बाह उल उलूम रामपुर के नाजिम मौलाना अंसार अहमद कासमी और वहदत ए इस्लामी के ऑल इंडिया सेक्रेटरी मौलाना मोहम्मद जमील सिद्दीकी अपनी तकरीरों में पैगंबर मोहम्मद साहब के बताए रास्तों पर चलने का आह्वान करेंगे। गौरतलब है कि सेंट्रल सीरत कमेटी की ओर से बड़ी चौपड़ पर यह जलसा पिछले 20 साल से आयोजित किया जा रहा है।